नवोदय विद्यालय एक ऐसा स्कूल है जिसका पढ़ाई का स्तर काफ़ी अधिक आँका गया है इसमें हर एक विद्यार्थी एडमिशन लेना चाहता है जो class 6th और class 9th मे एडमिशन के लिए होता और इसमें 12th तक की शिक्षा विद्यार्थी पा सकते हैं |
इसका सेलक्शन परिक्रिया MCQ टेस्ट के आधार पे मेरिट लिस्ट पे किया जाता है
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का डेट आ चूका है
इसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-09-2024.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना – बाद में सूचित किया जाएगा.
परीक्षा की तिथि – बाद में सूचित किया जाएगा.
परिणाम की घोषणा – बाद में सूचित किया जाएगा.
Exam Syllabus
एनवीएस 2025 में उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से
•सामान्य जागरूकता,
•तर्क क्षमता,
• अंग्रेजी,
•सामान्य हिंदी,
•आईसीटी,
•मात्रात्मक योग्यता
और पदवार विषय-संबंधित सामग्री सहित 5 विषयों पर परीक्षण किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न में 3 घंटे में हल किए जाने वाले 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म फील उप करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें