Indian Bank Officer Government Job 300 Post

Table of Contents

Government Job (Indain Bank Officer) 300 Post

पोस्ट का नाम – INDIAN BANK OFFICER

 ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारिख – 13 अगस्त 2024

पोस्ट की संख्या – 300 पद

फॉर्म भरने को अंतिम तारीख –02 सितम्बर 2024

Indian Bank ने 300 पदों के लिए यह वैकेंसी निकली है इंडियन बैंक ने LBO के भर्ती के लिए यह पोस्ट तुमिलनाडू,पुदुचेरी,आंध्रप्रदेश , कर्नाटक,तेलंगाना,महाराष्ट्र ,गुजरात के लिए निकाली है ,अतः जो भी बैंक की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए खास अवसर है आप इस जॉब से महीने 85 हजार तक सैलरी पा सकते हैं।

पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी(Indain Bank Officer) www.syllabusnotesbook.com

Date

पोस्ट का नाम – indian bank officer

पोस्ट की तारीख – 13 अगस्त 2024

ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारिख – 13 अगस्त 2024

पोस्ट की संख्या – 300पद

फॉर्म भरने को अंतिम तारीख –2सितम्बर 2024

 

Fees

जनरल, ओ बी सी,ईडब्ल्यूएस, के लिए 1000 रुपए ,

एस टी, एस सी, एक्स सर्विस मेन, महिलाओं के लिए 175 रुपए।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन (INDIAN BANK OFFICER)

ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए,

निर्धारित आयु सीमा (IDBI BANK OFFICER)

•निन्नतम आयु- 20 वर्ष 

•अधिकतम आयु- 30वर्ष

•आरक्षित वर्ग को नियमन अनुसार छूट दी जाएगी आयु की गणना 2 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

शैलीरी (INDIAN BANK OFFICER)

48480 से लेकर 85920  तक होगा ।

सिलेक्शन प्रोसेस (INDIAN BANK OFFICER)

1.उम्मीदवारों का लिखित एग्जाम होगा।।

2. इंटरव्यू लिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें (INDIAN BANK OFFICER )

1.जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर एवं थंब का फोटो अपने पास रख ले।

2.ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर जाएं।

 

3. फॉर्म को अच्छे से पढ़कर फॉर्म भरे।

4.एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।

5. फॉर्म सबमिट का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले। 

हमारे साथ सोसियल लिंक के माध्यम से भी जुड़ सकते है-

www. syllabusnotesbook.com

Syllabus Notes Book : हम इस Website ke माध्यम से इंडिया में होने वाले GOVERNMMENT EXAM की सिलेबस नोट्स बुक ,प्रदान कराते हैं, इसके साथ साथ हम आपको, Online Application, Admit card, Answer Key, Result की जानकारी देते हैं |हमारी वेबसाइट का माध्यम हमारी मातृभाषा हिंदी ही ताकि आप आसानी से समझ सके ।हम आधिकारिक वेबसाइट की पूरी तरह से रिसर्च करके आपको एक सरल वाक्यों में जानकारी देते हैं।

हमें सरकारी नौकरी की आवश्यकता क्यों है ?
आज हमारा देश का हर नागरिक पढ़ाई की और अग्रसर है क्योंकि पढ़ाई हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है, हम अच्छे से पढ़ाई करके उन जॉब को हासिल कर सकते हैं जिन्हे पके हम अपना जीवन सुखमय और गरीबी से हट कर उन चीजों को हासिल कर सकते हैं जो हमारे लिए जरुरी है |

हमारे लिए कौन सी नौकरी अच्छी है?
आज पढ़ाई तो कर लेते हैं, पर हमें कौन सी नौकरी करनी चाहिए यें समस्या बानी रहती है, मेरा मानना यें है की दोस्तों आप एक लक्ष्य बनाइये और उस लक्ष्य पे आगे बढ़ने के लिए रास्ता चुनिए, आप उस रास्ते मे कितने तेजी से आगे जा सकते हैं जाने की कोशिश कीजिये आज नोकरिया हजारों हैं पर आप को क्या बनाना चाहिए आपने किस सब्जेक्ट की पढ़ाई की है और आप उसमे कितने आगे हैं यही आपको एक अच्छा जॉब दिला सकता है और वो जॉब आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है वो आपकी मेहनत पे निर्भर करता है l

वो नौकरी कौन सी है जिसे आप हासिल कर सकते हैं?
1.Central Government
2.State Government
हम नौकरी को 2 क्षेत्र मे बाट कर बात करते हैं यें दो क्षेत्र हैं जिनमे से आपको चुनना है वो नौकरी state की भी हो सकती है,
वो जोन central भी हो सकती है

1.डिफेंस जॉब -आप इस जॉब मे रह कर देश की सेवा कर सकते हैं, इस जॉब मे देश के युवा काफ़ी बढ़कर भाग ले रहे हैं चाहे वो थल सेना, जल सेना, वायु सेना, पुलिस, आर्मी आदि की जॉब हो

2.UpSc -Upsc की तैयारी करके आईएएस, आईपीएस, आदि की नौकरी पाके एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं यें जॉब इंडिया के टॉप लेवल के जॉब मानी जाती है

3.बैंकिंग जॉब -यह जॉब भी लोगो की एक केंद्र बिंदु बानी हुयी हैl
यें बहुत तेजी से आगे बढ़ती हुयी इस जॉब से भी आप बहुत आगे बढ़ सकते हैं, स्टेट बैंक,hdfs बैंक, आदि बैंक में हर शाल अच्छी पोस्ट निकलती रहती है

4.PSC – PSC का जॉब क्लियर करके आप रैंक के हिसाब से, ड्यूटी कलेक्टर, डी एस पी, लेखापाल अधिकारी, तहसील दार आदि का जॉब पा सकते हैं

5.व्यपाम – व्यपाम के माध्यम से भी आप अनेको जॉब का exam दे पाते हैं, यें हर शाल कई Exam को कंडक्ट कराती है अतः आप इसमें होने वाले exam जैसे हास्टल वार्डन, पटवारी, सहायक ग्रेड 3 के exam को इसके माध्यम से आप दे सकते हैं |
6.RRB (Railway)-RRB रेलवे के माध्यम से आप रेल डिपार्टमेंट में काम कर कस्ते हैं इनके विभिन्न ग्रुप की तैयारी कर करके ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप c, ग्रुप D, आदि की तैयारी करके आप जॉब पा सकते हैं |
7.SSC -Staff Selection Commission (यें भी 10th से ग्रेजुएशन लेवल तक के लिए Exam कंडट करती है, जो टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों हो सकती है

आप सभी इंन Exam की तैयारी के लिए इस वेबसाइड पे बने रहे आपको हम लेटेस्ट अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से देते रहेंगे

www. syllabusnotesbook.com
Latest Job Vacancy

Baba Dham Raiagrh C. G.,Baba Dham Location, Address, Baba Dham ki Jankari, Satynaryan Baba ki Jivan Gatha, Baba Dham ki instagram /Facebook Id:

Baba Dham Ke bare Me Janakri(बाबा धाम के बारे में जानकारी): बाबा धाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्राम कोसमनरा...

NTPC LARA MEIN JOB KAISE PAYE, CAPACITY, ADDRESS, RAILWAY STATION, NEAR AIRPORT, WATER RESOURCES: एन. टी. पी. सी. लारा की पूरी जानकारी

Ntpc Lara Super Thermal Power Ke Bare me (एनटीपीसी लारा के बारे में जानकारी): एनटीपीसी लारा एक थर्मल पावर विद्युत...

IBPS Probationary officer ,4455 Post Government Job

Government Job(IBPS Probationary officer 4455Post) पोस्ट का नाम – IBPS PROBATIONARY OFFICER  पोस्ट की तारीख – 01अगस्त 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन...

Indian Bank Officer Government Job 300 Post

Government Job (Indain Bank Officer) 300 Post पोस्ट का नाम – INDIAN BANK OFFICER  ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारिख – 13...

ITBP Constable Pioneer Government Job 202 Post

Government Job(ITPB Constable Pioneer ,202 Post) पोस्ट का नाम – ITPB CONSTABLE PIONEER पोस्ट की तारीख – 12 अगस्त 2024...

सरकारी नौकरी :रेलवे ने 1376पद के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया 17 अगस्त से आवेदन शुरू 43 इयर्स तक के कैंडिडेट को मौका

प्रस्तावना: यह पोस्ट  RRB विभाग के द्वारा डाला गया है इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पे है पोस्ट का नाम –...

पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. (PAT/PVPT) प्रवेश परीक्षा-2024 के Final Answer- Biology Group||Mathematics Group||Agricultura Group Result and merit list Of all candidate

CG Vypam C.g. मे होने वाले  exam को कंडक्ट कराती है Exam का फाइनल Answer की मेरिट लिस्ट के साथ...

Examination Schedule of UGC – NET June 2024 – reg.

प्रस्तावना (Introduction) UGC NET नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए द्वारा आयोजित की जाने वाली अत्यंत प्रतिष्ठित एवं प्रतियोगी परीक्षा है इस...

RRB Junior Engineer/Assistant/Supervisor के 7951 पदों पर भर्ती 30 जुलाई से आवेदन शुरू ।।

प्रस्तावना(Introduction): यह पोस्ट भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (रेलवे रिक्विरमेंट RRB  द्वारा डाला गया है। रेलवे विभाग द्वारा हर साल...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top