Baba Dham Ke bare Me Janakri(बाबा धाम के बारे में जानकारी):
बाबा धाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ग्राम कोसमनरा में है यह एक प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल केंद्र बना हुआ है क्योंकि यहां भगवान शंकर के परम भक्त बाबा सत्यनारायण जी तपस्या पे लीन हैं, इस युग की असीम सत्यता और परम भक्ति का जीता जागता एक रुप है ऐसा कहा जाता हैं की भगवान शंकर जी का आशीर्वाद बना हुआ है जो 12 महीने तपस्या पर लीन रहते हैं ना इनको भूख लगती है ना प्यास लगती है कठोर गर्मी बारिश और ठंड का सामना करते हुए तपस्या पर लीन है सत्यनारायण बाबा आज के इस युग में ऐसा दृश्य दिखाना परम दुर्लभ है आपको यह दर्शन करना है तो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले ग्राम कोश नारा मैं विराजमान है लिए हम आपको सत्यनारायण बाबा के कुछ खास बातों को बताते हैं।
Sataynarayan Baba Ke Bare me Jankari (सत्यनारायण बाबा के बारे में जानकारी):
सत्यनारायण बाबा जी का वास्तविक नाम हलधर है , इनके पिता का नाम दायनिधि और माता जी का नाम हशमती है बाबा सत्यनारायण जी का जन्म 12 जुलाई 1984 ग्राम डूमरपाली में हुआ, बचपन से ही अनन्य निष्ठा एवं भक्ति भगवान शिव के प्रति थी कोश नारा में तपस्या के पहले अपने गांव में ही सा दिन तक शिव मंदिर में तपस्या करते रहे उसके पश्चात अपने गांव से 18 किलोमीटर दूर कोश नारा में एक पत्थर को शिवलिंग बनाकर अपने जीव को काट के बाबा तपस्या में लीन हो गए 16 फरवरी 1998 से बाबा तपस्या पे लीन है,बचपन से बाबा सत्यनारायण को भगवान शिव जी के सपने आते थे और भगवान शिव के प्रति इनका अनन्य भक्ति भाव बना रहता था इसलिए बाबा जी ने निर्णय लिया कि भगवान शिव की तपस्या करनी है बाबा सत्यनारायण जी दो भाई और एक बहन हैं एक भाई घर में खेती किसानी करता है। सत्यनारायण बाबा जी की माँ इनके तपस्या स्थल पर ही रहती हैं वे उनकी तपस्या पूर्ण होने का इंतजार कर रही हैं। बाबा जी को तपस्या करते हुए आज 25 वर्ष पूरे हो गए हैं पूरे गर्मी को जलते हैं बरसात के दिनों में बारिश को और ठंड के दिनों में ठंड को ना इन्हें भूख है ना प्यास है बस जो भी है बस भगवान शिव जी का ही आशीर्वाद है इस युग में यह देख पाना बहुत ही दुर्लभ है।
Baba Dham ka address ( बाबा धाम का एड्रेस ):
सत्यनारायण बाबा जी का धाम जिला रायगढ़ और ग्राम कुसुम नारा है, यह अपने गांव डूमरपाली से 18 किलोमीटर की दूरी पर विराजमान है रायगढ़ से इसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है।
Baba Dham Raigarh Nearest Railway Station( बाबा धाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन):
बाबा धाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन रायगढ़ है बाबा धाम से जिसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। श्रद्धालु रेलवे स्टेशन रायगढ़ पर उतर के बाबा धाम देखने आ सकते हैं।
बस स्टेशन इसकी दूरी लगभग 2 किलोमीटर है।
Baba Dham Najdiki Airport( बाबा धाम नजदीकी एयरपोर्ट)
1.बाबा धाम का नजदीकी एयरपोर्ट झारसुगुड़ा है, लगभग किसकी दूरी 80 किलोमीटर है,
2.रायपुर एयरपोर्ट है जिसकी 200 किलोमीटर है।
अतः आप एरोप्लेन के माध्यम से भी बाबा धाम का दर्शन करने आ सकते हैं।
Baba Dham ki Story(बाबा धाम की कहानी ):
सत्यनारायण बाबा जी का वास्तविक नाम हलधर है , इनके पिता का नाम दायनिधि और माता जी का नाम हशमती है बाबा सत्यनारायण जी का जन्म 12 जुलाई 1984 ग्राम डूमरपाली में हुआ, बचपन से ही अनन्य निष्ठा एवं भक्ति भगवान शिव के प्रति थी कोश नारा में तपस्या के पहले अपने गांव में ही सा दिन तक शिव मंदिर में तपस्या करते रहे उसके पश्चात अपने गांव से 18 किलोमीटर दूर कोश नारा में एक पत्थर को शिवलिंग बनाकर अपने जीव को काट के बाबा तपस्या में लीन हो गए 16 फरवरी 1998 से बाबा तपस्या पे लीन है,बचपन से बाबा सत्यनारायण को भगवान शिव जी के सपने आते थे और भगवान शिव के प्रति इनका अनन्य भक्ति भाव बना रहता था इसलिए बाबा जी ने निर्णय लिया कि भगवान शिव की तपस्या करनी है बाबा सत्यनारायण जी दो भाई और एक बहन हैं एक भाई घर में खेती किसानी करता है। सत्यनारायण बाबा जी की माँ इनके तपस्या स्थल पर ही रहती हैं वे उनकी तपस्या पूर्ण होने का इंतजार कर रही हैं। बाबा जी को तपस्या करते हुए आज 25 वर्ष पूरे हो गए हैं पूरे गर्मी को जलते हैं बरसात के दिनों में बारिश को और ठंड के दिनों में ठंड को ना इन्हें भूख है ना प्यास है बस जो भी है बस भगवान शिव जी का ही आशीर्वाद है इस युग में यह देख पाना बहुत ही दुर्लभ है।
Baba Dham ke Baba ka vastvik nam kya hai(सत्यनारायण बाबा का वास्तविक नाम)
सत्यनारायण बाबा जी का वास्तविक नाम हलधर है, बाबा सत्यनारायण जी का नाम सत्यनारायण, तपस्या में दिन होने के बाद पड़ा। आता है इनका वास्तविक नाम हलधर है।
Baba Dham Satynarayan baba ka khan pan kya hai(बाबा जी का खान पान क़्या है ):
वास्तविक आहार बोला जाए तो इनकी आहार भगवान के प्रति भक्ति ही है, हर 24 घंटे में बाबा रात्रि को 1:00 बजे अपनी तपस्या से बाहर आते हैं और अपने भक्तों को एक से चार बजे तक मिलते हैं इस समय इनका आहार के रूप में पानी और दूध है।
Baba Dham Khulane ka samay(बाबा धाम खुलने का समय ):
वैसे तो बाबा धाम में बाबा जी का तपस्या 24 घंटा चलता है पर आप इनके दर्शन आप सुबह 7:00 से लेकर रात्रि 10:00 तक कर सकते हैं, और अगर आप बाबा जी से मिलना चाहते हैं रात्रि 1:00 बजे से लेकर 4:00 तक का समय होता है इसी समय बाबा अपने ध्यान से चंद घंटे के लिए उठते हैं इसमें आप बाबा जी से बात कर कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं बाबा जी के आशीर्वाद से या शंकर भगवान के आशीर्वाद से आप क्या जो भी कष्ट हैं वह दूर हो सकते हैं।
Baba Dham Instgram(बाबा धाम का इंस्टाग्राम ):
बाबा धाम में सत्यनारायण बाबा जी का इंस्टाग्राम आईडी चलता है जो खुद पर्सनल आईडी चलाते हैं तथा उनके ग्रुप के माध्यम से यह आईडी चलती यह आईडी बाबा धाम रायगढ़ सीजी के नाम से है जिसमें पर्सनल ब्लॉग्स डाले जाते हैं।
Baba Dham Facebook:(बाबा धाम फेसबुक ):
बाबा धाम में सत्यनारायण बाबा जी का फेसबुक आईडी है जो बाबा धाम रायगढ़ सीजी के नाम से है इस आईडी को बाबा धाम सत्यनारायण बाबा जी के द्वारा एवं उनके ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है इसमें उनके पर्सनल ब्लॉग्स डाले जाते हैं।
डिस्क्लेमर- इसमें जो भी जानकारी आपको दी गई है वह इंटरनेट से जुटाए गई है एवं दार्शनिक स्थल पर पहुंचकर बोर्ड में लिखे गए सारे वाक्य को पढ़कर आपको बताई गई है, हम बस यही चाहते हैं कि आपको यह जानकारी देकर बाबा धाम पहुंचने में कोई सावधानी न हो, एवं आपको यह दार्शनिक स्थल पहुंचने मे आसानी हो, धन्यवाद!
Baba Dham Cg Raigarh Ke Photo:
क्या फोटो इंटरनेट से लिया गया है-