प्रस्तावना (Introduction)
UGC NET नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए द्वारा आयोजित की जाने वाली अत्यंत प्रतिष्ठित एवं प्रतियोगी परीक्षा है इस परीक्षा का उद्देश्य जूनियर रिसर्च फिलासफी अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।
नेट जून 2024 का रीशेड्यूल एग्जाम का डेट आ चुका है जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित हैं.
📗📘📓📖📕📒📚📃📔📙📗📘📓📖📕📒
पब्लिकेशन की तारीख:
02/08/2024
इस एग्जाम का पब्लिकेशन डेट आधिकारिक वेबसाइट पर इस डेट को डाला गया था।
📃📚📒📕📖📓📘📗📙📔📃📚📒📕📖📓
एग्जाम का डेट कब कब है:
21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 तक यह एग्जाम लिया जाएगा जिसमें 83 सब्जेक्ट शामिल हैं। इन सब्जेक्ट का एग्जाम का डेट कुछ इस प्रकार से आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है
यह एग्जाम दो पारियों में होगा शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2
अलग-अलग एग्जाम के लिए अलग-अलग परियां चुनी गई है कुछ एग्जाम शिफ्ट 1 में रखे गए हैं तो कुछ एग्जाम शिफ्ट 2 में रखे गए हैं शिफ्ट 1 का एग्जाम टाइमिंग 9:00 a.m से 12:00 a.m रखा गया है जबकि शिफ्ट 2 का एग्जाम का समय 3 से 6 रखा गया है।
📙📘📓📖📕📒📚📃📔📗📙📘📓📖📕📒
विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइड का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें।
डाउनलोड –Click Here
📔📃📚📒📕📖📓📘📙📗📔📃📚📒📕📖
एग्जाम देने के लिए कौन-कौन एलिजिबल हैं।
जिन्होंने जून 2024 का नेट का फॉर्म भरा था और जो इन 83 सब्जेक्ट के अंदर आते हैं वहीं इस एग्जाम को दे सकते हैं।
📘📓📖📕📒📚📃📔📗📙📘📓📖📕📒📚
परीक्षा का लोक्शन कहा मिलेगा।
कई परीक्षा में आपको फॉर्म भरते समय Exam के लिए 2-3LOACTION डालना पड़ता है और आपको यें जानकारी नहीं होती की हमें कौन सा लोकेशन मिलेगा इसके लिए परीक्षा 10 -15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पे डाल दिया जायेगा आप वेबसाइट पे जाके इसका जाँच करते रहे लिए
📔📃📚📒📕📖📓📘📙📔📃📚📒📕📖📓
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रायः आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या फॉर्म भरते समय दिया गया मोबाइल नंबर की आवश्यकता होंगी, यें भरके बड़े आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड होने के बाद सारे इंट्रक्शन को पढ़ें
📙📘📓📖📕📒📚📃📔📗📙📘📓📖📕📒📚
परीक्षा हाल में कौन कौन से दस्तावेज लेना पडेगा।
1.एडमिट कार्ड
2. दो फोटो (अगर माँगा गया है तो )
3.पहचना पत्र के लिए (आधारकार्ड या पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस )
📔📃📚📒📕📖📓📘📙📗📔📃📚📒📕📖
लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ इन social link के साथ भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं –
Whatsapp Channel – Click Here
Telegram Channel – Click Here
Instagram Channel –Click Here
📗📔📙📚📒📕📖📘📘📃📗📔📙📚📒📕
Disclaimer :
हमारा वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट में पूरी तरह से रिसर्च करके आपको पूरी जानकारी देने का कोशिश करती है ,फिर भी हम चाहते है की हमारे साइड को देखने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पे जाके अच्छे से पढ़ के ऑनलाइन फॉर्म भरें।हमारी वेबसाइट आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेती ,हमारा उद्देश्य आपको जॉब का जानकारी देना है ,हमारी वेबसाइट यह दावा नहीं करती की हम जो बताए वही सही है। धन्यवाद!